नई दिल्ली: टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा अलेके में बैठे भावुक नजर आए। भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सांत्वना देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। रोहित के साथ बैठे द्रविड़ ने भारत के कप्तान की पीठ पर थपथपाकर सांत्वना दी। एडिलेड ओवल में टेलीविजन कैमरों ने रोहित की भावनाओं को कैद किया।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) November 10, 2022
रोहित शर्मा ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
हार के बाद, रोहित शर्मा को लगता है कि गेंद के साथ प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया और जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी को रन का पीछा करने के लिए श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि आज हमने कैसा प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि हमने अभी भी उस स्कोर को पाने के लिए पिछले छोर पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ नहीं रहे। यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था कि कोई टीम आसानी से चेज कर सके। लेकिन उन्होंने इसे 16 ओवर में ही खत्म कर दिया।
रोहित ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को सराहा
मैच के बाद रोहित ने कहा कि जिस तरह से हमने गेंद से शुरूआत की वह सही नहीं थी। हम थोड़े नर्वस थे, लेकिन आपको सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। जब भुवी ने पहला ओवर फेंका तो वह आज स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से स्विंग नहीं मिली। रोहित शर्मा ने कहा कि हमने फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन किया।