HomeखेलIPL 2024 SRH vs RR: हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से छीनी...

IPL 2024 SRH vs RR: हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, भुवनेश्वर ने झटके तीन विकेट

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट को चेज करते हुए 200 रन ही बना सकी और मुकाबला एक रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए।


रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पावेल को पगबाधा कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। रियान पराग और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर ने तीन के अलावा कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले नितीश राणा ने नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हेड (58) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और हेनरिक क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए। नितीश ने 42 गेंद का सामना करते हुए आठ छक्के और तीन चौके मारे। आवेश खान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ओवर में ही जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए। ये दोनों खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बटलर ने भुवनेश्वर की पारी की दूसरी गेंद पर ही स्लिप में मार्को यानसेन को कैच थमाया जबकि दो गेंद बाद सैमसन बोल्ड हो गए। जायसवाल और पराग ने इसके बाद पारी को संभाला। रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 45 रन की दरकार थी। कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पराग लॉन्ग ऑन पर यानसेन को कैच दे बैठे। भुवनेश्वर के अंतिम ओवर में रॉयल्स को 13 रन की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ 11 रन बने।

 

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...