HomeखेलSA vs ENG: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7...

SA vs ENG: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराया

Published on

न्यूज डेस्क
टी-20 वर्ल्डकप का 5वां सुपर-8 मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका ने सात रन से जीत लिया। यह सुपर-8 में अफ्रीकी की दूसरी और टूर्नामेंट में छठी जीत है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्डकप के 5वें सुपर-8 मैच में इंग्लैंड को 164 रन का टारगेट दिया। फिर साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को 20 ओवर में 156/6 रन पर रोक मैच अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। उन्होंने 10.2 ओवर में 61 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन ने आतिशी साझेदारी करते हुए मैच का रुख इंग्लिश टीम की ओर मोड़ दिया था, लेकिन अंत के ओवरों में कैगिसो रबाडा, मार्को यानसन और अनरिक नॉर्खिये ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बाजी पलट दी।

ब्रूक और लिविंगस्टोन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। एक समय इंग्लैंड को 18 गेंद में 25 रन की दरकार थी। ब्रूक और लिविंगस्टोन क्रीज पर मौजूद थे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 40 गेंद में 78 रन की साझेदारी हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से अपनी टीम को जिता देंगे, लेकिन रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन को आउट कर मैच खोल दिया। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किये। इसके बाद मार्को यानसन ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में 7 रन ही दिए। अब इंग्लैंड को आखिरी 6 गेंद में 14 रन बनाने थे।

20वां ओवर कर रहे नॉर्खिये ने पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज हैरी ब्रूक (37 गेंद में 53) को पवेलियन भेज दिया। नए बल्लेबाज सैम करन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, मगर इसके बाद कुछ खास नहीं कर पाए और इंग्लैंड की टीम 7 रन से मुकाबला गंवा बैठी। इंग्लैंड ने आखिरी 3 ओवर में सिर्फ एक ही चौका लगाया, जो उनकी हार की बड़ी वजहों में से एक रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबादा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत धमाकेदार रही थी। क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पावरप्ले में 63 रन बनाए। इनमें से डिकॉक ने अकेले 49 रन बनाए। डिकॉक ने 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो मौजूदा टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक साबित हुआ। वहीं दूसरे छोर पर हेंड्रिक्स संघर्ष कर रहे थे। वह 25 गेंद में 19 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उनके जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन भी लय में नहीं नजर आए, जिस कारण डिकॉक दूर की गेंद को मारने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 38 गेंद में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।

तेजी से रन जुटाने में जूझ रहे क्लासेन (13 गेंद में 8) रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उनके पीछे-पीछे मारक्रम भी चलते बने। हालांकि डेविड मिलर ने एक छोर संभाले रखा और साउथ अफ्रीका को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 28 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके और डिकॉक के अलावा साउथ अफ्रीका का कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

Latest articles

सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से...

 ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से हजारों भारतीयों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के नव निर्वार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद और गोपनीयता की शपथ ले...

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! बीसीसीआई को कबूल नहीं

  # pakistan #Host country # the jursey of indian team #New conflict# Champions trophy चैंपियंस...

फिल्म के सेट पर घायल हुए अर्जुन कपूर, अचानक छत गिरने से हुआ हादसा

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की शूटिंग...

More like this

सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से...

 ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से हजारों भारतीयों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के नव निर्वार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद और गोपनीयता की शपथ ले...

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! बीसीसीआई को कबूल नहीं

  # pakistan #Host country # the jursey of indian team #New conflict# Champions trophy चैंपियंस...