Homeखेलपीएम मोदी ने6वंदेभारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी,कहा झारखंड के सपनों को...

पीएम मोदी ने6वंदेभारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी,कहा झारखंड के सपनों को साकार करेंगे

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए रेल कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने उत्तर और दक्षिण भारत को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी। आज 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब देश की प्राथमिकताएं बदल गईं हैं।पूर्वी भारत के लिए रेल परियोजनाएं शुरू की जा रहीं हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोग सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के चलने से क्षेत्र का विकास होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में सैलानी उत्तर प्रदेश के काशी आते हैं। वाराणसी और देवघर के वंदे भारत ट्रेन से जुड़ जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने आएंगे। इससे झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जमशेदपुर पहले से औद्योगिक शहर है। वहां औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है।झारखंड के 50 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आ‍वास योजना के झारखंड के हजारों लाभुकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि लोगों के पास अपना पक्का मकान हो गया है, जिसमें पानी से लेकर गैस तक की सुविधा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास जब अपना पक्का मकान हो जाता है, तो उसका आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ जाता है। जब भी कोई मुश्किल घड़ी आती है, तो उसे इस बात का विश्वास रहता है कि और कुछ हो न हो, अपना घर तो है।

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद देश की प्राथमिकताओं में बदलाव आया है। आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने योजनाएं बनाई। आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं बनने लगीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए ही शुरू की गई। हम झारखंड के सपनों को साकार करने के लिए काम करेंगे।हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे।पीएम ने कहा कि उन्हें जमशेदपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन प्रकृति ने उनका साथ नहीं दिया। इसलिए यहीं से योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया। हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हो गए।

Latest articles

सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से...

 ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से हजारों भारतीयों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के नव निर्वार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद और गोपनीयता की शपथ ले...

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! बीसीसीआई को कबूल नहीं

  # pakistan #Host country # the jursey of indian team #New conflict# Champions trophy चैंपियंस...

फिल्म के सेट पर घायल हुए अर्जुन कपूर, अचानक छत गिरने से हुआ हादसा

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की शूटिंग...

More like this

सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से...

 ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से हजारों भारतीयों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के नव निर्वार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद और गोपनीयता की शपथ ले...

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! बीसीसीआई को कबूल नहीं

  # pakistan #Host country # the jursey of indian team #New conflict# Champions trophy चैंपियंस...