HomeखेलIPL 2024 PBKS vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को...

IPL 2024 PBKS vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को तीन विकेट से हराया, शिमरॉन हेटमायर बने जीत के हीरो

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबजले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में 147 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर हासिल किया। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 39 और अंतिम ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 27 रन की तेज तर्रार पारी खेली। सीजन की पांचवीं जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी है। वहीं, पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है।

इससे पहले, पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 खोकर 147 रन बनाए। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम 102 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद पर 31 रन की सर्वाधिक पारी खेली। केशव और आवेश को दो-दो विकेट मिले। बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में पंजाब किंग्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पॉवरप्ले में पंजाब ने 38/1 का स्कोर बनाया। आईपीएल 2024 का यह चौथा सबसे कम स्कोर है। इस लिस्ट में शीर्ष पर भी पंजाब का ही नाम दर्ज है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने पॉवरप्ले में 27/3 का स्कोर बनाया था।

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी धीमी रही। एक समय तो मैच में पंजाब का पलड़ा भारी लगने लगा था लेकिन शिमरोन हेटमायर की तेजतर्रार पारी की बदौलत राजस्थान ने 19.5 ओवर में जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया। हेटमायर के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 39 रनों की पारी खेली। उधर, पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, लियम लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटके।

इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स के 6 मैचों में दो जीत के साथ 4 प्वॉइंट्स है और टेबिल में आठवें नंबर पर काबिज है। पंजाब के जितने ही मुंबई के भी 4 अंक ही हैं लेकिन बेहतर रनरेट की वजह से वो उससे एक पायदान ऊपर यानी सातवें नंबर पर काबिज है। वहीं अपने 6 मैचों में से 5 जीतकर 10 प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान की टीम टॉप पर बरकरार है।

 

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...