न्यूज डेस्क
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के लिए क्लब थ्रो में भी दो एथलीट्स ने मेडल जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पेरिस पैरालंपिक खेलों के सातवें दिन बुधवार को पुरुषों की क्लब थ्रो में (F51 कैटेगरी) में धर्मबीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 5वां गोल्ड मेडल जिताया। इसी इवेंट में उनके साथी प्रणव सूरमा भी 8वां सिल्वर मेडल भारत के नाम करने में सफल रहे। भारत को एक और मेडल मिल सकता था, लेकिन इसी इवेंट में उतरे अमित कुमार 10वां स्थान ही हासिल कर सके। इससे पहले बुधवार को ही तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने भारत को चौथा गोल्ड मेडल जिताया था।
धर्मबीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। टोक्यो पैरालंपिक में कुछ खास नहीं कर पाए 35 वर्षीय धर्मबीर ने अपने चौथे प्रयास में 34.92 मीटर की गोल्डन थ्रो के साथ मेडल पक्का किया और एशियाई रिकॉर्ड पर भी अपना नाम लिखवा लिया। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों- 2020 में फेंके अपने थ्रो को यहां करीब 10 मीटर के अंतर से सुधार दिया है। उनके बाद प्रणव सूरमा ने भी 34.59 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। यह पैरालंपिक खेलों के इतिहास में क्लब थ्रो इवेंट में भारत के पहले पदक हैं। इससे पहले भारत इस इवेंट में कभी पदक नहीं जीता है। यह पहला मौका है, जब पैरालंपिक खेलों में किसी ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पहले दोनों स्थान भारत के नाम रहे हैं।
अब पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत के 24 मेडल्स हो गए हैं और वह इन खेलों के लिए तय किए गए 25 मेडल के टार्गेट को पूरा करने से महज एक कदम दूर पहुंच गया है। भारत पेरिस पैरालंपिक खेलों की मेडल टैली में अब 13वें स्थान पर आ गया है। भारत अब तक 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
वहीं, पदक तालिका में चीन का दबदबा कायम है। पहले नंबर पर काबिज चीन और दूसरे नंबर पर काबिज ग्रेट ब्रिटेन के बीच 22 गोल्ड मेडल का फासला है। अब तक चीन ने 53 गोल्ड मेडल के अलावा 40 सिल्वर मेडल और 22 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ग्रेट ब्रिटेन ने 31 गोल्ड मेडल समेत 18 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। संयुक्त राज्य अमेरिका 20 गोल्ड मेडल के अलावा 22 सिल्वर मेडल और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। ब्राजील ने 14 गोल्ड मेडल समेत 11 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस तरह मेडल टेली के टॉप-4 देशों में चीन, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील का नाम शामिल है।