न्यूज डेस्क
बांग्लादेश ने पाकिस्तान में इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को हरा दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही आउट हो गई थी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 185 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में जाकिर हसन ने दूसरी पारी में 39 गेंदों में 40 रन बनाए। अंत में मुशफिकुर रहमान और शाकिब अल हसन की नाबाद पारियों के दम पर बांग्लादेश ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तानी टीम सोमवार को दूसरी पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया था। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 42 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक के बीच 57 बॉल पर 119 रन की साझेदारी हुई। टीम के लिए जाकिर हसन 40, शांतो 38, मोमिनुल 34, और शादमान इस्लाम 24 रन बनाए।
मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम ने एक समय 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां लिट्टन दास और मेहदी हसन ने 165 रन की साझेदारी करके टीम को 190 पार पहुंचाया। लिट्टन ने 138 और मेहदी हसन ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इस WTC साइकल में तीसरी जीत दर्ज की। टीम के अब 6 टेस्ट में 3 जीत और 3 हार से 33 पॉइंट्स हैं। टीम अब वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका से आगे निकल चुकी है। श्रीलंका 33.33% पॉइंट्स के साथ 7वें, पाकिस्तान 22.22% पॉइंट्स के साथ 8वें और वेस्टइंडीज 18.52% पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है। भारत 68.52% पॉइंट्स के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 62.50% पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।