न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 208 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 189 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच को गंवा दिया है। हालांकि दिल्ली जीत के बाद भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। वहीं इस मैच में राजस्थान को फायदा हुआ और टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। उसके 16 अंक हैं। राजस्थान के अलावा सिर्फ दो और टीम ही 16 या इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकती है। राजस्थान का एक और मैच बचा है। वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे। टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स न 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जेक फ्रेजर मैक्गर्क 0, शाई होप 38, ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल ने नाबाद 14 रन बनाए।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए और 19 रनों से मैच हार गयी। टीम के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। इसके अलावा टीम के लिए अरशद खान ने 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली, हालांकि इन दोनों की पारी टीम के काम नहीं आ सकी है।
टीम के लिए क्विंटन डीकॉक 12, केएल राहुल 5, मार्कस स्टोइनिस 5, दीपक हूडा 0, निकोलस पूरन 61, आयुष बडोनी 6, क्रुणाल पांड्या 18, अरशद खान नाबाद 58, युद्धवीर सिंह 14, रवि बिश्नोइ 2 और नवीन उल हक ने नाबाद 2 रन बनाए। हालांकि लखनऊ की इस हार से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें कम हो गई है। टीम को अब क्वालीफाई करने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा और सीएसके-एसआरएच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।