न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया। चेन्नई की पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद यह पहली जीत है। इस जीत से चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। चेन्नई के पास 11 मैचों के बाद 12 अंक हैं।
इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 बॉल पर 43 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी हासिल किए। जडेजा को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब ने 9 रनों के अंदर दो बड़े विकेट खो दिए थे। पंजाब टीम से सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 23 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो और सैम करन का बल्ला भी चेन्नई के खिलाफ शांत रहा। इस सीजन में पंजाब किंग्स के हीरो शशांक सिंह ने 20 गेंदों पर सिर्फ 27 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के भी जड़े। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 30 रनों का योगदान दिया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हर्षल पटेल की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। पंजाब टीम से हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने तीन-तीन और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके।