न्यूज डेस्क
सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल 2023 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में सनराइर्जस के कप्तान एडन मार्करम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम कप्तान शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका। धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 99 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 144 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 143 रनों का टारगेट दिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। जब हैरी ब्रूक सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी ने बड़ी साझेदारी की। मंयक 21 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन राहुल ने कप्तान एडन मार्करम के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। राहुल ने 48 गेंदों में 74 रन बनाए। वहीं, मार्करम ने 37 रनों का योगदान दिया। राहुल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई है।
धवन ने खेली कप्तानी पारी
पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मैट शॉर्ट ने 1 रन बनाया। जितेश शर्मा ने 4 रन बनाए। सैम करन ने 22 रनों का योगदान दिया। सिकंदर रजा ने 5 रन, शाहरुख खान ने चार रन, हरप्रीत बरार और मोहित राठी ने 1-1 रन बनाया। वहीं, राहुल चाहर और नाथन एलिस अपना खाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी वजह से ही पंजाब किंग्स की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। उन्होंने 66 गेंदों में 99 रन बनाए।