न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस यह छठी जीत है। इस जीत के साथ ही मुंबई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है और बैंगलोर की टीम हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 199 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सिर्फ 16.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 199 रन का स्कोरे खड़ा किया। आरसीबी की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनुज रावत (6) तीसरे ओवर में आउट हो गए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (65) और ग्लेन मैक्सवेल (68) ने आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाया। दिनेश कार्तिक ने 30 रन बनाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचाया। मुंबई की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ ने 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को ईशान किशन (41) ने शानदार शुरुआत दी। हालांकि उनका साथ दे रहे रोहित शर्मा (7) एक बार फिर असफल रहे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर धुनाई करते हुए मैदान के चारों और शॉर्ट लगाए।
सूर्या ने तूफानी अंदाज में 35 गेंदों पर 83 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं नेहल ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के मारे। हालांकि, सूर्यकुमार मैच खत्म होने से ठीक पहले आउट हो गए। अंत में नेहल वधेरा ने छक्के के साथ मैच खत्म किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।