न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 का 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही राजस्थान अंकतालिका में भी पहले स्थान पर पहुंच गयी है। चेन्नई के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर रहे धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली लेकिन अंत में वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
176 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम के लिए शुरुआत खास नहीं रही और उनके ओपनर रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवन कॉनवे (50) और अजिंक्य रहाणे (31) ने एक बड़ी साझेदारी लगाते हुए सीएसके की मैच में वापसी कराई। लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे, मोईन अली और अंबाती रायुडू कुछ खास नहीं कर पाए।
इसके बाद जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के कंधों पर आ गई। आखिरी के 2 ओवर में सीएसके को 40 रनों की जरूरत थी। धोनी और जडेजा की जोड़ी ने जेसन होल्डर के ओवर में 19 रन बटोर लिए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी। संदीप शर्मा के इस ओवर की दूसरी ओर तीसरी गेंद पर धोनी ने छक्के लगाये और मैच सीएसके के हाथों में आ गया। लेकिन आखिर में संदीप ने दो यॉर्कर फेंक अपनी टीम को जीत दिला दी। धोनी 17 गेंदों पर 32 और जडेजा 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला। वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।