HomeखेलIPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट...

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, अंकतालकिा में पहले नंबर पर पहुंची LSG

Published on

न्यूज डेस्क
लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत से लखनऊ की टीम को अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजांयट्स ने क्रुणाल पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत महज 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सनराइजर्स को निर्धारित 20 ओवर में 121 रन पर सीमित करने के बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने पूरी जिम्मेदारी से रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया। क्रुणाल पांड्या ने 18 खर्च कर तीन विकेट लिए। अमित मिश्रा ने दो ओर रवि विश्नोई ओर यश ठाकुर ने एक एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए,लेकिन इसके लिए उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने पॉवर प्ले में गंवाए दो विकेट

हैदराबाद ने पॉवरप्ले में सुपर जायंट्स को दो झटके देकर मैच को रोचक बनाने की कोशिश जरूर की लेकिन राहुल और पांड्या ने तीसरे विकेट लिए 55 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी। पांड्या और राहुल लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गये। इसके बाद निकोलस पूरन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा। पारी की शुरुआत करने उतरे काइल मायर्स आक्रामक अंदाज में नहीं दिखे और सनराइजर्स के गेंदबाजों ने उन्हें परेशान किया। मायर्स ने 14 गेंद की पारी में दो चौके जड़े लेकिन 13 रन के स्कोर पर उन्हें फजलहक फारुखी ने पवेलियन लौटा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजाी करने उतरे दीपक हुड्डा ने छठे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को छक्का जड़ा।

भुवनेश्वर ने इसके बाद वापसी करते हुए हुड्डा को इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में वापसी की उम्मीद में स्पिनरों को गेंद सौंपी हालांकि पांड्या राहुल की बांये और दांय हाथ की जोड़ी ने सुपरजायंट्स की पारी को संभाल लिया। राहुल ने सातवें ओवर की दूसरी हीे गेंद पर आदिल रशीद को चौका जड़ा जबकि पांड्या ने कुछ देर बाद उनकी गेंद पर छक्का लगाया।

पांड्या और राहुल ने 40 गेंद पर 55 रन जोड़े। जिसमें पांड्या ने 34 रन का योगदान दिया। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जमाया। उमरान मलिक की गेंद पर पांड्या आउट होने के बाद सुपरजायंट्स को छह ओवर में आठ रन चाहिए थे। रशीद ने 15वें ओवर में राहुल ओर रोमारियो शेपर्ड को लगातार गेंदों पर पगबाधा आउट करके सुपरजायंट्स की जीत को थोड़ा बिलंबित किया। इसके बाद पून ने 16वें ओवर में छक्का जडकर टीम की जीत पर मुहर लगायी। सनराइजर्स के लिए आदिल रशीद ने 23 रन देकर दो विकेट लिए जबकि फारुखी और उमरान मलिक ने एक एक विकेट हासिल किया।

 

Latest articles

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

More like this

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...