HomeखेलIPL 2023: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने रोका राजस्थान का विजयरथ, गेंदबाजों...

IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने रोका राजस्थान का विजयरथ, गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। सांसें रोक देने वाले इस मैच में लखनऊ को उसके गेंदबाजों ने जीत दिलाई। इस सीजन में यह लखनऊ की चौथी जीत है। लखनऊ ने पहले खेलने के बाद राजस्थान को 155 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 87 रन बना लिए थे, लेकिन फिर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और मैच में पीछे होते चले गए। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी, लेकिन वह सिर्फ 8 रन ही बना सकी।


दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन के छह में से चार-चार मैच जीत लिए हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। राजस्थान को अभी तक एकमात्र हार पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से झेलनी पड़ी थी, तो अब अपने होम ग्राउंड पर टीम को दूसरी हार झेलनी पड़ी है। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन बनाए थे। काइल मायर्स ने 51 रनों की पारी खेली और सीजन का अपना तीसरा पचासा भी जड़ा। राजस्थान के लिए अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही।जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल आसानी से टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 87 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद टीम ने बाकी 51 गेंदों पर सिर्फ 57 रन बनाए और 10 रनों से यह मुकाबला गंवा दिया। कप्तान संजू सैमसन बटलर की एक गलत कॉल पर रनआउट हो गए। उनका विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस मैच में हार के बाद लखनऊ और राजस्थान दोनों के 8-8 अंक हो गए हैं। लेकिन पॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम अभी टॉप पर है।

राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी, जिसमें लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करने आए आवेश खान ने अपनी पहली गेंद पर चौका दे दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर आवेश ने वापसी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया। तीसरी गेंद पर आवेश खान ने देवदत्त पद्दिकल का विकेट हासिल करते हुए मैच को और भी रोमांचक बना दिया। राजस्थान की टीम को आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर टीम ने अपना 6वां विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गंवाने के साथ अपनी हार को पूरी तरह से पक्का कर दिया। अंतिम 2 गेंदों पर राजस्थान की टीम सिर्फ 3 रन ही बना सकी और उसे 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...