न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा और रन रेट के मामले में मुंबई से आगे रहना होगा। जबकि हैदराबाद पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुका है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में दो विकेट खोकर 187 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की । आरसीबी के लिए अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए आईपीएल में अपना छठा शतक लगाया। फाफ डुप्लेसिस ने उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही। राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। राहुल ने 15 रन बनाए और अभिषेक ने 11 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 18 रन बनाए। एक छोड पर खड़े हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंद पर सिक्स लगाकर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 104 रन की पारी में 51 गेंदों का सामना किया जिसमें आठ चौके और छह छक्के जड़े। उन्होंने 19वें ओवर में हर्षल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि वह इसी ओवर में बोल्ड हो गए। आईपीएल के इस सत्र में यह सातवां शतक लगा है। आउट होने से पहले क्लासेन ने 104 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने नाबाद रहते हुए 27 रन बनाए। ब्रेसवेल को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली की 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी ने हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन की 51 गेंदों पर खेली गई 104 रनों की पारी को बेकार कर दिया। दोनों ने शतक लगाया लेकिन विराट का शतक उनकी टीम की जीत में काम आया। आरसीबी ने अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। कोहली और डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी हुई। कोहली ने सिक्स लगाकर आईपीएल करियर का छठवां शतक पूरा किया। कोहली 100 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए। वहीं, डु प्लेसिस ने 71 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (5) और ब्रेसवेल (4) नाबाद लौटे। भुवनेश्वर और नटराजन को एक-एक विकेट मिला।