न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है। पंजाब ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन पहले ओवर में ही ईशांत शर्मा का शिकार बने। लियाम लिविंगस्टोन भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन ओपनिंग पर उतरे प्रभसिमरन सिंह 19वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 65 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली और अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दी थी। एक समय लग रहा था कि दिल्ली यह मुकाबला एकतरफा तरह से जीत जाएगी। वॉर्नर ने फिफ्टी भी लगाई। लेकिन हरप्रीत बराड़ ने चार विकेट लेकर दिल्ली की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। हरप्रीत बराड़ ने चार और राहुल चाहर ने दो विकेट लिए। आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने दो विकेट झटके।