HomeखेलIPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार छठी हार, हैदराबाद ने 9 रन...

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार छठी हार, हैदराबाद ने 9 रन से हराया

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने दिल्ली को इस मुकाबले में नौ रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 198 रनों का लक्ष्य रखा। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के 16वें सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के खिलाफ लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ दिया है। सनराइजर्स को दिल्ली पर पिछली जीत 2020 में मिली थी।


बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद फिल सॉल्ट और मिचेल मॉर्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। जब ये दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे, तब दिल्ली की जीत निश्चित लग रही थी, लेकिन मॉर्श के आउट होते ही दिल्ली की बल्लेबाजी बिखर गई। सॉल्ट ने 59 रन और मॉर्श ने 63 रन बनाए। मनीष पांडे सिर्फ 1 रन ही बना पाए। प्रियम गर्ग ने 12 रन, सरफराज खान ने 9 रनों का योगदान दिया। अंत में अक्षर पटेल ने जरूर बडे़ स्ट्रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिल पाए। उन्होंने 29 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया। वहीं, मयंक मारकंडे के खाते में 2 विकेट गए।सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब मयंक अग्रवाल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने 10 रनों का योगदान दिया। कप्तान एडन मार्करम ने सिर्फ 8 रन ही बनाए, लेकिन ओपनर अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 12 चौके और 1 लंबा छक्का लगाया। अंत में हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों में 53 रन बनाए। वहीं, समद ने 28 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना पाई।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...