नई दिल्ली: महिलाओं के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया है। टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की ये चौथी जीत है। इस बेहतरीन जीत के बाद भारत ने इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। बांग्लादेश की पूरी टीम 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। एशिया कप में ये भारतीय महिला टीम की पांच मैच में चौथी जीत है।
भारत ने 2018 के फाइनल में मिली हार का लिया बदला
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36, फ़रगाना हक़ ने 30 और मुर्शीदा ख़ातून ने 21 रन बनाए।
शैफाली वर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और दो सफलता हासिल की।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 91 रन बनाए
इससे पहले, भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत करते हुए 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए थे। लेकिन अगले 10 ओवर में टीम 68 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।