न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने नौ विकेट से अपने नाम कर दिया है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। भारत ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। एलिसा हीली 8 और बेथ मूनी 17 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर खाता भी नहीं खोल सकीं।
4 विकेट जल्दी गिरने के बाद एलिस पेरी और फीब लीचफिल्ड ने टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लीचफिल्ड 49 रन बनाकर आउट हुईं और दोनों के बीच 79 रन की पार्टनरशिप टूटी। आखिर में पेरी भी 37 रन बनाकर आउट हो गईं। मिडिल ओवर्स में झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया उबर नहीं सकी और 19.2 ओवर में ही 141 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ग्रेस हैरिस एक, एनाबेल सदरलैंड 12, जॉर्जिया वेयरहम 5 और मेगन शट एक रन बनाकर आउट हुईं।
भारत से 19 साल की तेज गेंदबाज तितास साधू ने महज 17 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि रेणुका सिंह और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़ डाले। मंधाना 52 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के के दम पर 54 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली वर्मा ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए फिफ्टी जमाई। 44 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने 64 रन की तूफानी पारी खेली। सीनियर पार्टनर स्मृति के आउट होने के बाद शेफाली ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर बिना कोई विकेट गंवाए जीत तक पहुंचाया। तीन मैचों की सीरीज में भारत एक— शून्य से आगे हो गया है।