न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 190 रनों से करारी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 148 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 0-3 गवां दी है।
इससे पहले 2012 में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने ही 221 रन से हराया था, जो वनडे इतिहास में भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी हार भी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फीब लीचफिल्ड ने 119 रन बनाए, उन्होंने दूसरे वनडे में भी सेंचुरी लगाई थी। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड से नवाजा गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। 339 रन के टारगेट के सामने भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए यास्तिका (6), हरमनप्रीत कौर (3), अमनजोत कौर (3), श्रेयांका पाटिल (2) और मन्नत कश्यप (8) रन बनाकर आउट हो गईं। रेणुका सिंह ठाकुर खाता भी नहीं खोल सकीं, जबकि मंधाना ने 29, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 25, ऋचा घोष ने 19 और पूजा वस्त्राकर ने 14 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 39 बॉल में 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया से जॉर्जिया वेयरहम ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।