न्यूज डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में पहली बार टी20 सीरीज जीत का मौका गंवा दिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5वीं टी20 सीरीज जीती। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 147 रन बनाए था। ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। शेफाली 17 गेंद में छह चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स दो रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन चलती बनीं। स्मृति मंधाना 28 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर 33 रन की साझेदारी निभाई। दीप्ति 14 रन और ऋचा 28 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर 17 रन और पूजा वस्त्राकर सात रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड और वेयरहैम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मेगन शुट्ट और गार्डनर को एक-एक विकेट मिला।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट 149 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। हीली अर्धशतक बनाकर आउट हुईं। उन्हें 55 रन के निजी स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। हीली ने 38 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया। बेथ मूनी 52 रन बनाकर नाबाद लौटीं वहीं फोबी लिचफील्ड ने नाबाद 17 रन बनाए। तालिया मैक्ग्रा ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए वहीं एलिस पेरी खाता भी नहीं खोल सकीं। भारत के लिए पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।