न्यूज डेस्क
पहले टेस्ट में दमदार जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम आज से कानपुर में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। भारतीय टीम दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पहला टेस्ट 280 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी जो पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर नहीं कर सके। कानपुर 2021 के बाद पहली बार टेस्ट की मेजबानी करेगा। तब न्यूजीलैंड से मैच ड्रा रहा था। उधर गुरुवार को बारिश की वजह से कुछ देर अभ्यास करने के बाद खिलाड़ियों को लौटना पड़ा।
भारतीय टीम के पास कानपुर टेस्ट में घर पर लगातार 18वीं श्रृंखला जीतने का मौका है। ग्रीनपार्क की पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा कि पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा रहेगा। फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।
भारत तीन तेज गेंदबाजों बजाय तीन स्पिनरों को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है। आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है जिनका यह घरेलू मैदान है। भारत अगर बल्लेबाजी को अधिक मजबूत करना चाहेगा तो फिर अक्षर पटेल को कुलदीप यादव की जगह शामिल कर सकता है।
उधर बांग्लादेश के बल्लेबाज पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे जिसे देखते हुए वह अपनी टीम में बदलाव कर सकता है। बांग्लादेश तेज गेंदबाज नाहिद राना की जगह बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है। उसके पास आफ स्पिनर नईम हसन के रूप में एक अन्य विकल्प भी मौजूद है।