HomeखेलIndia vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु में आज से पहला टेस्ट,...

India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु में आज से पहला टेस्ट, कीवी टीम पर हावी होना चाहेगा भारत

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानी बुधवार 16 अक्टूबर को खेला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के लिहाज से काफी जरूरी है। क्योंकि टीम इंडिया को फाइनल खेलने के लिए ये सीरीज जीतनी होगी और अंक तालिका में अपना स्थान पक्का करना होगा।

हालांकि, मुकाबले से पहले मौसम ने जरूर टेंशन बढ़ा दी है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 2-0 से जीत हासिल करने बाद रोहित सेना का हौसला बुलंद है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने आई है। श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में न्यूजीलैंड की हालत खराब रही थी। कीवी टीम को दोनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि वह भारत के खिलाफ वापसी करे। बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है। यहां की पिच सपाट रहने की उम्मीद है। हालांकि, स्पिनर को यहां पिच से मदद जरूर मिलती है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज नई गेंद से जरूर इस पिच पर कुछ विकेट निकाल सकते हैं। इस मैदान पर पिछले चार टेस्ट मैच की बात करें, तो यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां पिच से खूब मदद मिली है। इन चार मुकाबलों में से तीन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में जो भी टीम इस मैदान पर टॉस जीतेगी, निश्चित रूप से उसका फैसला पहले बल्लेबाजी करने का होगा। इसके अलावा दोनों ही टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में स्पिन गेंदबाजों पर बहुत हद तक निर्भर रहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मंगलवार को बंगलुरु में बारिश के कारण टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया। बंगलुरु में बुधवार से अगले पांच दिन बारिश का अनुमान है। इनमें से चार दिन बारिश की आशंका 40 फीसदी या इससे ज्यादा है। बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया के सबसे अच्छे ड्रेनेज सिस्टम में शामिल है। यहां सब-एयर ड्रेनेज सिस्टम लगा है, जो आम तौर पर गोल्फ कोर्स में लगा होता है। बारिश रुकने के बाद रिमोट कंट्रोल सिस्टम से पानी को ग्राउंड से बाहर कर दिया जाता है।

टीमें इस प्रकार हैं….

भारत— रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विरात कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रिजर्व प्लेयर: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड— ड्वेन कॉल्वे, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रविंंद्र, टॉम ब्लंडेल, एजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओरूर्के।

Latest articles

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...

डिजिटल मैंडेट की सीमाएं: मौलिक अधिकार और भारत सरकार

यह स्पष्ट है कि भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अधिक डिजिटल तकनीक को बढ़ावा...

More like this

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...