न्यूज डेस्क
भारत ने बारिश से प्रभावित पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड को दो रन से हरा दिया है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक टीम इंडिया 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना चुकी थी। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका। इस तरह भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। भारत के लिए बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। जबकि अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट अपने नाम किया। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें एक बार फिर डबलिन में आमने-सामने होगी।
इससे पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैकार्थी ने 33 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि कर्टिस कैफ्मर ने 33 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया।
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। भारत के ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 46 रन जोड़े। यशस्वी जयसावल 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन लौटे। जबकि तिलक वर्मा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गये। इस तरह 46 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को 2 झटके लगे। वहीं, आयरलैंड के लिए दोनों विकेट क्रेग यंग ने लिए।