न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के केप टाउन न्यूलैंड्स स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। भारत ने टेस्ट में दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर कर ली। वहीं, भारत पहली एशियाई टीम बनी, जिसने केपटाउन में पहली जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर किया था, जबकि दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट किया। पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6-6 विकेट झटके, जबकि भारत को 79 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उसने आसानी से हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर 6 टेस्ट खेले गए थे, जबकि भारत को 4 में हार मिली थी और दो टेस्ट ड्रा हुए थे।
इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और फिर दूसरी पारी में अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। भारत के लिए पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट चटकाकर अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया। सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश ने 2-2 विकेट झटके।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले ही दिन 153 रनों पर सिमट गई। इस दौरान अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी ने 3-3 विकेट चटकाए। पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर 153/4 था, जो मजह 11 गेंदों के बाद 153/10 हो गया। लुंगी एंडिगी और कगिसो रबाडा ने 11 गेंदों के अंतराल में 5 भारतीय बल्लेबाजो को आउट किया, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट झटके और अफ्रीका को 176 रनों पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया। बुमराह के अलावा मुकेश कुमार ने 2 और सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। हालांकि दूसरी पारी में अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेल रहे अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेलते हुए 103 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्के लगाकर 106 रन बनाए, लेकिन कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। भारत को पहला झटका यशस्वी के रूप में लगा। वह 23 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने छह चौके लगाए। नंद्रे बर्गर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका कैच लिया। भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। शुभमन ने अपनी पारी में दो चौके लगाए। विराट कोहली आउट होने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज रहे। वह 11 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलयिन लौटे। मार्को यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा (17 रन) और श्रेयस अय्यर (चार रन) ने मैच को समाप्त किया।