23 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान, मेलबर्न में पहली बार किसी वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। इतना ही नहीं ये दोनों टीमें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर टी20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुवात होनी है l लेकिन एक बार फिर फैंस को 23 अक्टूबर का बेशब्री से इंतजार है l क्योंकि इसी दिन भारत का सामना पकिस्तान से होना है l ये महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानि (एमसीजी) में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया l
आपके बता दें कि मेलबर्न में पहली बार दोनों टीमें किसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर आमने-सामने होंगी। इसके पहले वर्ष 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में एक बार दोनों का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। एडिलेड के इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
इसके अलावा दोनों टीमें बैन्सन और हेजर्स विश्व चैंपियनशिप में मेलबर्न के मैदान में खेल चुके हैं। 1985 में हुए दोनों में भारत को जीत मिली थी l इस तरह से पूरे 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मेलबर्न में होगा।
एमसीजी से साझा किए ये तस्वीर
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे कुछ काम की तस्वीरें साझा की हैं। इस तस्वीर में खेल के मैदान में काम करने के लिए वाहनों और मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। बता दें कि एमसीजी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “और ऐसे ही… क्रिकेट लोड हो रहा है।” सबसे बड़ी बात यह है कि मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुपर-12 राउंड के छह मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ-साथ फाइनल मुकाबला भी यहीं खेला जाएगा।