नई दिल्ली: भारत ने चट्टोगांव में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की पूरी टीम आज पांचवे दिन के पहले सत्र में 324 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी।
कुलदीप यादव ने मैच में झटके आठ विकेट
मैच के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने एक, कुलदीप ने दो और अक्षर ने एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही भारत को 12 अंक मिल गये हैं। कुलदीप यादव के इस मैच में आठ विकेट ने अहम भूमिका निभाई ।
भारत ने बांग्लादेश को 513 रनों का विशाल लक्ष्य
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 42 रन बना लिए थे। पांचवे दिन खेल शुरू होने तक बांग्लादेश ने लंच तक बिना किसी नुकसान के अपना स्कोर 119 रन पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने लंच के बाद दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाए। भारत ने दिन के अंतिम सत्र में तीन विकेट और झटके और मेजबान टीम को हार के कगार पर पहुंचा दिया।
बांग्लादेशी ओपनर जाकिर ने अपने पहले ही मैच में ठोका शतक
बांग्लादेश की दूसरी पारी में ओपनर जाकिर हसन ने 100 रन बनाये लेकिन शतक पूरा करने के बाद वह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए। इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने ताबड़तोड़ 84 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आये।