न्यूज डेस्क
बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित हुआ और भारत की पूरी टीम 109 रन पर ढ़ेर हो गयी। भारत ने पहले तेज खेलने की शुरूआत की। परन्तु भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के आगे घुटने टेकते नजर आए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 12 रन तथा शुभम गिल 22 रन बनाकर चलते बने।
उसके बाद तो भारतीय टीम पतझड़ की तरह ढह गयी। विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय पारी में उमेश यादव ने कुछ खुलकर शॉट खेलने की कोशिश की और दो छक्के भी लगाए परन्तु वे भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुनमन ने 5, नेथन लायन ने 3 तथा एक विकेट टॉ़ड मर्फी के हाथ लगा।
मेहमान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए
मैच का पहला दिन पूरी तरह से कंगारू टीम के पक्ष में रहा। जहां पहले नाथन लायन और मैथ्यू कुहनमैन की शानदार स्पिन गेंदबाजी में भारतीय बल्लेबाज फंस गए और पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई। वहीं जवाब में दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए हैं। यानी उनके पास 47 रनों की लीड हो गई है। इस खतरनाक टर्निंग विकेट पर अगर यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम 150 तक की बढ़त लेती है तो भारतीय टीम के लिए खतरा बढ़ जाएगा। चार मैचों की सीरिज में भारत 2-0 से आगे है।