न्यूज डेस्क
महिला एशिया कप के 5वें मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 78 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारत अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 201 रन बनाए। महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत का यह पहला 200 प्लस स्कोर रहा। हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंद में 66 रन बनाये। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सिर्फ 29 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेली। 202 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 7 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन पावरप्ले में 3 विकेट भी गंवा दिए थे। ओपनर शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 37 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 5 चौके शामिल रहे। उनकी जोड़ीदार स्मृति मंधाना 9 गेंद में 13 रन ही बना पाईं। वहीं नंबर 3 पर उतरीं दयालन हेमलता सस्ते में निपट गईं। इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर पाईं। हालांकि उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत का अच्छा साथ निभाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई, जिसमें जेमिमाह ने 14 रन का योगदान दिया।
जेमिमाह के पवेलियन लौटने के बाद ऋचा घोष ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 15वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए। दूसरे छोर से हरमनप्रीत लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रही थीं। भारतीय कप्तान ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल के साथ अपना 12वां टी20 पचासा पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों को सीमारेखा के बाहर भेजा। हालांकि पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर वह रन आउट होकर पवेलियन लौटीं। हरमनप्रीत ने 66 रन की अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। ऋचा घोष ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अंतिम ओवर में पांच चौके से 20 रन जोड़े।