HomeखेलIND W vs AUS W: आस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टी-20, भारत को...

IND W vs AUS W: आस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टी-20, भारत को छह विकेट से दी शिकस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

Published on

न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए छह विकेट से जीत हासिल कर ली है। भारत से मिले 131 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था, सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गयी है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला नौ जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। 131 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

भारत के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 27 बॉल पर 30 रन की अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 130 रन पहुंचाया। उसके बाद बीच के ओवर्स में 2 विकेट लेकर दबाव भी बनाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने 23 रन का योगदान दिया। इसके अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश किया।ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट एश्ली गार्डनर को मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिले 131 रनों के लक्ष्य 19 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया। आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। लेकिन फोबे लिचफील्ड ने श्रेयांका पाटिल की पहली तीन गेंद पर दो चौके जड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सभी फॉर्मेट में अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेल रही पैरी ने अपनी नाबाद पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एक ओवर रहते टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा कप्तान एलीसा हेली ने 26 रन बनाए। बेथ मूनी ने 20 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली।

Latest articles

लोग शिफ्ट,जापान, हवाई और अलास्का के बाद कैलिफोर्निया तक पहुंचीं सुनामी की लहरें

रूस के कामचटका में भूकंप आने के बाद सुनामी भी आ गई है।रिक्टर स्केल...

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने खोले बड़े राज

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) 31 जुलाई यानी कल...

डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा, एक अगस्त से होगा लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया...

निसार की ऐतिहासिक उड़ान, भूकंप, सुनामी समेत कुदरती तबाही की देगा जानकारी

नासा-इसरो निसार (NISAR) उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र...

More like this

लोग शिफ्ट,जापान, हवाई और अलास्का के बाद कैलिफोर्निया तक पहुंचीं सुनामी की लहरें

रूस के कामचटका में भूकंप आने के बाद सुनामी भी आ गई है।रिक्टर स्केल...

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने खोले बड़े राज

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) 31 जुलाई यानी कल...

डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा, एक अगस्त से होगा लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया...