न्यूज डेस्क
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे डे-नाइट वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराकर सीरीज मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार को खेला गया पहला मैच टाई हो गया था। भारत की करारी हार के लिए इकलौते जिम्मेदार श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफ्री वेंडारसे रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की सारी अकड़ निकाल दी। हैरानी की बात यह है कि जीत के लिए 241 रनों का पीछा करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ककर जीत का मजबूत आधार रख दिया था। लेकिन ये दोनों क्या गए कि एक छोर पर अक्षर पटेल (44) को छोड़कर सभी का बल्ला खामोश रहा। वेंडारसे नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और पूरी भारतीय टम 42.2 ओवरों मे 208 रनों पर ऑलआउट हो गई। वंडारसे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अब तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।
मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं और इन-फॉर्म पथुम निसानका (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यहां से अविष्का फर्नांडो (40) और कुसल मेंडिस (30) ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जरूर जोड़े, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। निचले क्रम मे डुनिथ वेलेगेज (39) और कामिंदु मेंडिस (40) ने उपयोगी योगदान दिया, तो श्रीलंका कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 240 तक पहुंचने में सफल रहा। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव ने दो, तो सिराज और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।
241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 97 रन की ओपनिंग पार्टरनशिप की। फिर आए लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने भारत को बैकफुट पर धकेला। उन्होंने टीम के टॉप-6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और स्कोर 147/6 कर दिया। भारत यहां से उभर ही नहीं सका, आखिर में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 3 विकेट लिए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ और टीम 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत से रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 44, शुभमन गिल ने 35, वॉशिंगटन सुंदर ने 15 और विराट कोहली ने 14 रन बनाए। 2 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए, बाकी 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।