HomeखेलIND vs SL 3rd T20: भारत ने सुपर ओवर में जीता आखिरी...

IND vs SL 3rd T20: भारत ने सुपर ओवर में जीता आखिरी मैच, सीरीज पर किया 3-0 के कब्जा

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारत ने अपने नाम कर दिया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 137 रन ही बनाए। इसके बाद श्रीलंका की टीम 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन वह भी 137 रन ही बना सकी। और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 3 तीन रन का लक्ष्य दिया,जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर दिया।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब पावरप्ले में उन्होंने 30 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्कोर 48/5 पर हो गया था। ऐसे में लग रहा था कि टीम इंडिया बहुत ही कम स्कोर पर सिमट जाएगी। लेकिन फिर शुभमन गिल और रियान पराग ने अर्धशतकीय साझेदारी की। गिल ने 37 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं पराग ने 26 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रनों की अहम पारी खेलकर भारत का कुल स्कोर 137 रन तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में सिर्फ 137 रन बनाए।

138 रन छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सधी हुई शुरुआत की। जब उन्होंने पहले 8 ओवर में 50 रन बनाए। टीम के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। 26 रनों के स्कोर पर पथुम निसंका स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर गच्चा खा गए और आउट हो गए। इसके बाद भी श्रीलंका की जीतने की उम्मीद बनी हुई थी। जब 15 ओवर के बाद उसका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 108 रन था और उसे जीतने के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी। फिर रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में विकेट लिया और यहीं से मैच भारत की तरफ मुड़ गया। इसके बाद 17वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट हासिल किए।

फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वां ओवर रिंकू सिंह से करवाया। इस ओवर में रिंकू ने दो विकेट हासिल किए। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए 6 रनों की जरूरत थी। लेकिन तब गेंदबाजी की कमान सूर्यकुमार ने संभाली और उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और दो विकेट हासिल किए।

सुपर ओवर में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर ने संभाली। उन्होंने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया। सुंदर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सूर्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...