HomeखेलIND vs SL 2nd T20 : भारत ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका...

IND vs SL 2nd T20 : भारत ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन के साथ सात विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बारिश की दखलंदाजी का सामना करना पड़ा। पहले ओवर की सिर्फ तीनों गेंदों पर ही मैच रोक दिया गया। उस दौरान भारत का स्कोर 6/0 था और जायसवाल-सैमसन क्रीज पर मौजूद थे। बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने ओवर्स में कटौती और भारतीय टीम को नया लक्ष्य 78 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया जो उन्हें आठ ओवरों के भीतर हासिल करना था। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बनाए और यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

सूर्यकुमार यादव 12 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं यशस्वी ने 15 गेंद में 30 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 9 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऋषभ पंत ने 2 गेंद में 2 नाबाद रन बनाए। संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाये।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। उसने 9.3 ओवर में 2 विकेट पर 80 रन बना लिए थे। पथुम निसांका 32 और कुशल मेंडिस 10 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कुशल परेरा और कामिंदु मेंडिस ने पारी को संभाला और टीम को 15 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन तक पहुंचा दिया।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 16वें ओवर में वापसी की। हार्दिक पांड्या ने कामिंदु मेंडिस और कुशल परेरा को एक ही ओवर में आउट कर दिया। मेंडिस 26 और परेरा 53 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को लगातार दो गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर दिया। दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। अर्शदीप ने 19वें ओवर में कप्तान चरिथ असालंका (14 रन) को आउट किया। आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने महीश तीक्ष्णा (2) और रमेश मेंडिस (12) को आउट किया। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक, अर्शदीप और अक्षर को 2-2 सफलता मिली।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...