लखनऊ: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत हार से की। भारत मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण में भी लचर प्रदर्शन किया और चार कैच छोड़े। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण 2.15 घंटे की देरी से शुरू हुआ। 40-40 ओवर के इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 6 से ऊपर की रन रेट से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने का चैलेंज था। हालांकि बाद के ओवर्स में संजू सैमसन ने संघर्ष किया लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए लगे शुरुआती झटकों के कारण भारत इसमें कामयाब नहीं हो पाया।
आखिरी ओवर में भारत जीत से 30 रन दूर थी और स्ट्राइक पर संजू सैमसन थे। सैमसन ने आखिरी ओवर में कोशिश तो बहुत की पर वह 21 रन ही बना सके। नतीजतन भारत ने इस मैच को 9 रन से गंवा दिया। संजू सैमसन ने इस मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए जिसमें 9 चौकों के साथ 3 छक्के शामिल थे।
जीत के करीब पहुंचकर हारी टीम इंडिया
भारतीय टीम संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद नौ रन से हार गयी। डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, टीम ने आठ रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी।
सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी।
अंतिम पांच ओवर में भारत ने गंवाए तीन विकेट
भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाये। अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शुभमन गिल (03) के रूप में लगा जिन्हें रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया। रबाडा की आफ स्टंप गेंद शुभमन के अंदरूनी बल्ले का किनारा लेकर लेग स्टंप उखाड़ गयी।
ठाकुर ने लिए दो विकेट
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 110 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद मिलर (63 गेंद में पांच चौके, तीन छक्के) और क्लासेन (65 गेंद में छह चौके, दो छक्के) ने पांचवें विकेट के लिये नाबाद 139 रन की साझेदारी से अपनी टीम को 250 रन के पार कराया। भारत के लिए ठाकुर ने आठ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके। बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और इसे 40-40 ओवर का कर दिया गया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरूआत की और 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 41 रन बनाए। भारतीय कप्तान शिखर धवन का गेंदबाजी करने का फैसला नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने सही साबित किया।
बिश्नोई ने तीन ओवर में लुटाए 31 रन
पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही तीन ओवर में 31 रन लुटा दिये। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (08) ने 14वें ओवर में बिश्नोई पर पहले रिवर्स स्वीप से चौका लगाया और फिर ड्राइव से अगली गेंद को सीमारेखा के पार किया। फिर ठाकुर ने बावुमा के रूप में अपना दूसरा विकेट झटक लिया। कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन लेग स्पिन से ऐडन मार्कराम को बोल्ड किया और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। क्विंटन डिकॉक एक छोर पर डटे हुए अपनी पारी खेलते रहे लेकिन 23वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। डिकॉक ने 54 गेंद में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाये।