न्यूज डेस्क
भारत को दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने अर्शदीप सिंह की आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर दी है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 116 रन पर सिमट गयी। अर्शदीप सिंह ने पांच ,आवेश खान ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट हासिल किया।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया जोकि बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं रही। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी मेजबान बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके निकले। सुदर्शन के साथ तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, श्रेयर अय्यर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली। हालांकि, वह जीत से कुछ रन पहले ही कैच आउट हो गए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हुए।