न्यूज डेस्क
सेंचूरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पहले टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण भारत पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा दो ओवर कम फेंकने के कारण भारत के 2 महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काट लिए गए हैं। साथ ही मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने के बाद यह सजा दी। पूरी टीम पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, (जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है) प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, नियम के अनुसार अगर कोई टीम एक ओवर लेट डालती है तो टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन भारतीय टीम ने 2 ओवर लेट डाले थे। इसलिए आईसीसी ने टीम इंडिया पर दोगुना जुर्माना लगाया।
भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के नए चक्र में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं जहां उसे एक में जीत मिली है जबकि एक टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। साउथ अफ्रीका ने मौजूदा चक्र में एक टेस्ट मैच खेला है और उसमें उन्होंने जीत हासिल की है। टीम इंडिया इस हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट टेबल में 5वें नबर पर फिसल गई है। इस टेस्ट मैच से पहले भारत डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर था।
गौरतलब है कि भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 32 रन से हार गया। भारत की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत 245 रन बनाए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर ने 185 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। भारत के दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली।