न्यूज डेस्क
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से दूसरा टी20 मैच हार गई है। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पारी के अंतिम ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। इसके बाद टीम इंडिया आगे नहीं खेल पायी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को संशोधित लक्ष्य दिया गया। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। उसने 13.5 ओवर में 154 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की। तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर्स 6 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की पारी को संभाला और 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को ये स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से जेराल्ड कूट्जी ने 3 विकेट झटके, जबकि मार्को यानसन, लिजाद विलियमस, तबरेज शम्सी और ऐडन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।
15 ओवर में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में 14 रन बने और फिर अर्शदीप सिंह के ओवर में 24 रन आए। दो ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 38 रन हो गया था। इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तेजी से रन बनाते रहे। इस तरह अफ्रीका ने 13.5 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिये। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 सफलता लगी। सिराज ने 3 ओवर में 27 और कुलदीप ने 3 ओवर में 26 रन लुटाए।