न्यूज डेस्क
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 राउंड का तीसरा मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है। बारिश से प्रभावित इस मैच में पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा उसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने शानदार शतक जड़े। विराट और राहुल के शतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
रोहित और गिल ने दी थी धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले रविवार को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेटे के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े। रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। वहीं शुभमन गिल 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लगातार बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे में चला गया।
राहुल और विराट कोहली ने जड़े नाबाद शतक
इसके बाद सोमवार को पहले केएल राहुल और विराट कोहली ने संयम के साथ शुरुआत की। क्रीज पर कुछ देर टिकने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। विराट कोहली ने 94 गेंदों में 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की साझेदारी की,यह एशिया कप में तीसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इस मुकाबले में विराट के बल्ले से जहां 9 चौके और 3 छक्के निकले, वहीं राहुल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए।
विराट ने वनडे में पूरे किये 13 हजार रन
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का यह 47वां शतक है। वहीं वनडे में विराट कोहली के नाम 13 हजार रन भी हो गए हैं। कोहली अब वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। कोहली ने 267वीं पारी में ही 47 शतक लगा दिए। वहीं, सचिन ने इसके लिए 435 पारियां खेली थीं। तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रोहित ने 247 मैच में 30 और पोंटिंग ने 375 मैच में 30 शतक लगाए हैं।
विराट ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया। वह किसी एक ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के बराबर पहुंच गए हैं। अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार शतक लगाए थे। कोहली के अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चार शतक हो गए हैं।