HomeखेलIND vs PAK Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357...

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का विशाल लक्ष्य,कोहली और राहुल ने जड़े तूफानी शतक

Published on

न्यूज डेस्क
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 राउंड का तीसरा मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है। बारिश से प्रभावित इस मैच में पहले शुभमन गिल और रोहित शर्मा उसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने शानदार शतक जड़े। विराट और राहुल के शतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

रोहित और गिल ने दी थी धमाकेदार शुरुआत

इससे पहले रविवार को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेटे के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े। रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। वहीं शुभमन गिल 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लगातार बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे में चला गया।

राहुल और विराट कोहली ने जड़े नाबाद शतक

इसके बाद सोमवार को पहले केएल राहुल और विराट कोहली ने संयम के साथ शुरुआत की। क्रीज पर कुछ देर टिकने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। विराट कोहली ने 94 गेंदों में 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की साझेदारी की,यह एशिया कप में तीसरे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इस मुकाबले में विराट के बल्ले से जहां 9 चौके और 3 छक्के निकले, वहीं राहुल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए।

विराट ने वनडे में पूरे किये 13 हजार रन

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का यह 47वां शतक है। वहीं वनडे में विराट कोहली के नाम 13 हजार रन भी हो गए हैं। कोहली अब वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। कोहली ने 267वीं पारी में ही 47 शतक लगा दिए। वहीं, सचिन ने इसके लिए 435 पारियां खेली थीं। तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रोहित ने 247 मैच में 30 और पोंटिंग ने 375 मैच में 30 शतक लगाए हैं।

विराट ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया। वह किसी एक ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के बराबर पहुंच गए हैं। अमला ने सेंचुरियन में लगातार चार शतक लगाए थे। कोहली के अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चार शतक हो गए हैं।

Latest articles

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...