HomeखेलIND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन,...

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर ढ़ेर हुई दुनिया की नंबर वन टीम

Published on

न्यूज डेस्क
भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश से बाधित इस मैच में भारत की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये और सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (13), ऋषभ पंत (20), कुलदीप यादव (2), जसप्रीत बुमराह (1), और मोहम्मद सिराज (4) रन ही बना पाए। बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया।

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए 13.2 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, विलियम ओ’रुर्के ने 12 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए, और टिम साउदी ने भी 6 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वर्षा बाधित पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेवन कॉन्वे के (91) अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 180 बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 134 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

भारत को पहली पारी में मात्र 46 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आयी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। 18वें ओवर में कुलदीप ने टॉम लेथम (15) को पगबाधा आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। दूसरे विकेट की साझेदारी में कॉन्वे और विल यंग ने टीम के स्कोर को 142 रनों तक पहुंचाया जहां जडेजा ने विल यंग (33) को कुलदीप के हाथों कैच आउट करा न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिराया। इसके बाद अपने शतक की तरफ बढ़ रहे डेवन कॉन्वे (91) को अश्विन ने बोल्ड कर टीम के लिए तीसरा विकेट लिया। खेल समाप्ति के समय रचिन रविंद्र (22) तथा डैरिल मिचेल 14 रनों पर नाबाद रहे। भारत की ओर से आर अश्विन, कुलदीप यादव तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (02) को टिम साउदी ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान (शून्य) पर पवेलियन लौट गए इस दौरान बारिश शुरु होने से कुछ देर खेल रूका रहा। विराट को विलियम ओरूर्क और सरफराज को मैट हेनरी ने आउट किया। बारिश रुकने के बाद बल्लेबाजी करने आये यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 21 ओवर में विलियम ओरुर्क ने यशस्वी जायसवाल (13) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते गये। ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक (20) रन बनाये। आलम यह था कि भारत के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 के स्कोर पर सिमट गई। इसी के साथ घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हुई थी।

Latest articles

लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान ने दी बड़ी चुनौती,माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

महाराष्ट्र में उद्योगपति और राजनेता बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार को गोलीमार कर हत्या...

नंदमूरी बालकृष्ण 3 साल बाद लेकर आ रहे हैं अपनी ब्लॉकबस्टर ‘अखंडा’ का सीक्वल

गॉड ऑफ मासेस नंदमुरी बालकृष्ण और डायरेक्टर बोयापति श्रीनु तीन बार ब्लॉकबस्टर देने के...

More like this