न्यूज डेस्क
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए। रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नाबाद लौटे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 259 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिए। वहीं आर अश्विन ने 24 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट झटके। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 76 के स्कोर अपने दो विकेट गवां चुकी थी। आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान टाॅम लेथम (15) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने 24वें ओवर में विल यंग (18) को अपना शिकार बनाया।
डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने भोजनकाल के बाद धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर में 50 रन और जोड़े। 44वें ओवर में आर अश्विन ने डेवन कॉन्वे को (76) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र (65) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडल (तीन) को भी वॉशिंगटन ने आउट किया। जमने का प्रयास कर रहे डैरिल मिचेल को वॉशिंगटन ने आउट किया। इसके बाद तो वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। ग्लेन फिलिप्स (9), मिचेल सैंटनर (33), टिम साउदी (5), एजाज पटेल (4) का सुंदर ने शिकार किया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 के स्कोर पर सिमट गई।