न्यूज डेस्क
भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया है। रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को सैकड़ा का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। न्यूजीलैंड की टीम मात्र 99 रन ही बना सकी और और उसके आठ बल्लेबाज आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानादार जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला में एक-एक की बराबरी भी कर ली है।
भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया।
लखनऊ में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में भी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर ले लिए। इससे पहले रांची टी-20 में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत ने प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया था, जबकि कीवी टीम पिछले मैच की टीम के साथ मैदान पर उतरी।