न्यूज डेस्क
दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल की टीम को 22.1 ओवर में 52 रन पर समेट दिया था। टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने सबसे ज्यादा सात विकेट झटके। लिंबानी ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में महज़ 13 रन खर्च कर 7 विकेट चटकाए उन्होंने 9.1 ओवर में 3 मेडन डाले। जवाब में भारत ने 7.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की है। अपने पिछले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसके बावजूद भी पिछले मैच में दूसरी बार भारतीय अंडर-19 टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में हार गई थी।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान उदय सहारण ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों ने नेपाल के नियमित अंतराल पर विकेट गिराए जिससे नेपाल की टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई।
53 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की तरफ से ओपनर अर्शिन कुलकर्णी ने 30 गेंद पर एक चौके और 5 छक्के की मदद से 43 बनाए जबकि आदर्श सिंह दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
नेपाल अंडर-19 टीम पर जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम के 3 मैचों में 2 जीत और एक हार से 4 पॉइंट्स हैं और टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर पाकिस्तान है, उनके 3 मैचों में 3 जीत से 6 पॉइंट्स हैं।