HomeखेलIND Vs BAN: चेन्नई में धुरंधर ढ़ेर, अश्विन और जड़ेजा ने संभाला...

IND Vs BAN: चेन्नई में धुरंधर ढ़ेर, अश्विन और जड़ेजा ने संभाला टीम इंडिया को

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। गुरुवार को शुरू हुए टेस्ट में टीम इंडिया ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप कर दी। अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 56, ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल ने 16 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश से हसन महमूद ने 4 विकेट लिए। 1-1 सफलता मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को मिली।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बांग्लादेश की गेंदबाजी के खिलाफ बिखर गया। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सस्ते में पवैलियन लौट गए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के निर्णय को तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। महमूद ने चार विकेट झटके और भारतीय शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया। महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट झटके।

अश्विन जब मैदान पर आए, तब भारत का 144 था। उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों के दबाव में ना आते हुए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कई खूबसूरत शॉट लगाए। उनके क्रीज पर टिकने के बाद गेंदबाज दबाव में दिखाई पड़ने लगे। अश्विन ने 60वें ओवर में अपना टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया।

अर्धशतक पूरा करने के बाद वह और तेजी से रन बनाने लगे। उनकी रनों की रफ्तार देखकर बांग्लादेशी गेंदबाज काफी परेशान नजर आए। अश्विन ने गेंदबाजों की हर चाल को क्रीज पर टिक कर फेल कर दिया। उन्होंने अगले 50 रन मात्र 49 गेंदों में ही बना दिए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया।

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20वां 50 रनों से ज्यादा का स्कार बना दिया है। आपको बता दें कि वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसके टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के साथ-साथ 20 से ज्यादा 50 प्लस स्कोर हो।

जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यह जडेजा की 21वीं टेस्ट फिफ्टी है। अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत को संभाला और बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रही। जिस पिच पर भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया।

Latest articles

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले...

काउंटडाउन शुरू, सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की नए लोगो के साथ धमाकेदार एंट्री

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में...

More like this

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले...