HomeखेलIND vs BAN: भारत के तूफानी अंदाज से बांग्लादेश की हालत पस्त,टीम...

IND vs BAN: भारत के तूफानी अंदाज से बांग्लादेश की हालत पस्त,टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कानपुर टेस्ट हुआ रोमांचक

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारत ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के 233 रनों के लक्ष्य को 34 ओवर में ही पार करते हुए 52 रन की लेते हुए पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए है, वह अभी भी टीम इंडिया से 26 रन पीछे है। भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाए थे।

मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद भारत ने ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाई और पहली गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार किया। यशस्वी जयसवाल (72) और केएल राहुल (68), विराट कोहली (47) और शुभमन गिल (39) रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। इस दौरान भारत ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाये , विराट कोहली ने 27000 टेस्ट रन पूरे किये तो रविंद्र जडेजा ने 300 वां विकेट लिया। जडेजा भारत इकलौते लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट लिए हों।

बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने शानदार शतक जड़ा है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, जबकि मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

मैच के चौथे दिन 85 ओवर का खेल हुआ। जिसमें 437 रन बने और 18 विकेट भी गिरे। खास बात यह कि दोनों ही टीमों ने इस दिन एक बराबर 9-9 विकेट गंवाए। रनों की बात करें तो भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 107 रन से खेलते हुए 233 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 26 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।

चौथे दिन स्टंप के समय शादमान इस्लाम सात रन और मोमिनुल हक खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे। भारत और बांग्लादेश के बीच अब केवल एक दिन का खेल शेष बचा है और भारतीय टीम की नजरें इस मैच का नतीजा निकालने पर टिकी हुई है। दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अब यह मुकाबला रोमांचक हो गया है। भारत की कोशिश पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटने की होगी, जबकि मेहमान टीम हर हाल में भारत को क्लीन स्वीप से रोकने की कोशिश करेगी।

Latest articles

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...

झारखंड चुनाव : हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस की झारखंड की 40 सीटों पर नजर !

न्यूज़ डेस्क हरियाणा में कांग्रेस की हार जिस तरीके से हुई है उससे साफ़ है...

More like this

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...