HomeखेलIND vs BAN: भारत के तूफानी अंदाज से बांग्लादेश की हालत पस्त,टीम...

IND vs BAN: भारत के तूफानी अंदाज से बांग्लादेश की हालत पस्त,टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कानपुर टेस्ट हुआ रोमांचक

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन भारत ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के 233 रनों के लक्ष्य को 34 ओवर में ही पार करते हुए 52 रन की लेते हुए पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए है, वह अभी भी टीम इंडिया से 26 रन पीछे है। भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाए थे।

मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद भारत ने ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाई और पहली गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार किया। यशस्वी जयसवाल (72) और केएल राहुल (68), विराट कोहली (47) और शुभमन गिल (39) रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। इस दौरान भारत ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाये , विराट कोहली ने 27000 टेस्ट रन पूरे किये तो रविंद्र जडेजा ने 300 वां विकेट लिया। जडेजा भारत इकलौते लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट लिए हों।

बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने शानदार शतक जड़ा है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, जबकि मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

मैच के चौथे दिन 85 ओवर का खेल हुआ। जिसमें 437 रन बने और 18 विकेट भी गिरे। खास बात यह कि दोनों ही टीमों ने इस दिन एक बराबर 9-9 विकेट गंवाए। रनों की बात करें तो भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 107 रन से खेलते हुए 233 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 26 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।

चौथे दिन स्टंप के समय शादमान इस्लाम सात रन और मोमिनुल हक खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे। भारत और बांग्लादेश के बीच अब केवल एक दिन का खेल शेष बचा है और भारतीय टीम की नजरें इस मैच का नतीजा निकालने पर टिकी हुई है। दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अब यह मुकाबला रोमांचक हो गया है। भारत की कोशिश पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटने की होगी, जबकि मेहमान टीम हर हाल में भारत को क्लीन स्वीप से रोकने की कोशिश करेगी।

Latest articles

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले...

काउंटडाउन शुरू, सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की नए लोगो के साथ धमाकेदार एंट्री

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में...

More like this

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया और उससे उसके सवाल

बिहार में चल रही मतदाता विशेष पुनरीक्षण संशोधन की बात करें तो चुनाव आयोग...

भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’,मुइज्जू से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले...