HomeखेलIND vs AUS : दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार,...

IND vs AUS : दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 66 गेंद पर जीता मैच

Published on

- Advertisement -

न्यूज डेस्क
विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 117 रन पर आउट हो गयी। गेंदों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2019 में न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन वनडे में 212 गेंद हमें हराया था।

ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही 234 गेंद रहते बिना कोई विकेट खोए जीत हासिल कर दी। भारत की यह घर में विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2005 में ईडन गार्डंस में दक्षिण अफ्रीका ने और 2020 में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया ने भारत काे 10 विकेट से मात दी थी। टीम इंडिया घर में 9 मैच बाद कोई वनडे मुकाबला हारी है। सीरीज के दोनों ही वनडे में भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे।

चार बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

भारतीय टीम का इस मुकाबले में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें टीम के 4 खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाये, इसके अलावा सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सके थे। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे। अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 8 ओवरों में 53 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 ओवर में बिना विकेट के जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 66 गेंद पर मैच जीत लिया। ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 6 छक्के भी लगाये। ट्रेविस हेड भी 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने सिर्फ 9 ओवरों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया था। दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest articles

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा, हावड़ा में फूंके गए कई वाहन, वडोदरा में दो बार पथराव

बीरेंद्र कुमार झा रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें...

More like this

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...