HomeखेलIND vs AUS: टीम इंडिया का वर्ल्डकप में धमाकेदार आगाज, ऑस्ट्रेलिया को...

IND vs AUS: टीम इंडिया का वर्ल्डकप में धमाकेदार आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, कोहली -राहुल ने खेली ऐतिहासिक पारी

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने वर्ल्डकप 2023 की शानदार शुरुआत करते हुए पांच बार की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच जीता। भारत ने वर्ल्ड कप 2003 के पहले मैच में नीदरलैंड्स को हराया था। हालांकि, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2007 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011, वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मुकाबले जीते। वहीं, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई में कोई मैच हारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 1987 में भारत को हराया था।


इसके अलावा विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, विराट कोहली पहले गैर-ओपनर हैं, जिन्होंने 113 बार वनडे फॉर्मेट में पचास रनों का आंकड़ा पार किया। वहीं, इस लिस्ट में कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं। जबकि रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए।

टीम इंडिया पर मंडरा रहे संभावित हार को विराट कोहली और केएल राहुल टाला । दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। कोहली टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर आउट हुए। कोहली जब 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें एक जीवनदान मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और 116 गेंदों में 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।

भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की।

आस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी और 49.3 ओवर में 199 रन पर सभी खिलाड़ी आउट हो गये । डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (28) ने उपयोगी योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिन आक्रमण के आगे टिककर नहीं खेल पाया।

भारत के लिए रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिये। भारत के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

Latest articles

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...

राजस्थान में सीएम की रेस में पांच चेहरे ,मोदी और शाह का पसंद कौन ?

अखिलेश अखिल राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर हलचल...

More like this

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...