HomeखेलIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन चार खिलाड़ियों को पहली बार ​मिला मौका

Published on

न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया में श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक और टिटास साधु को पहली बार सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है। भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलेगी।

पहला वनडे मैच 28 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बाएं हाथ की स्पिनर कश्यप को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में लिया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। श्रेयंका ने इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच में श्रेयंका ने 5 विकेट लिए और सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20I मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 30 दिसंबर, जबकि तीसरा और अंतिम मैच दो जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम पांच, सात और नौ जनवरी को तीन मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगा। हरमनप्रीत कौर को दोनों टीम का कप्तान बनाए रखा गया है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। भारत ने इससे पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।

T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...