न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 21 रन से जीत दर्ज कर भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी दो – एक से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत का घरेलू मैदान पर लगातार सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया है। भारत ने इससे पहले लगातार सात एकदिवसीया सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया की जीत में फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा का अहम योगदान रहा। उन्होंने चार विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 46.1 ओवर में 269 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.1 में 248 रन पर आउट हो गयी। जवाबी पार में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाये इसके अलावा शुभमन गिल ने 36 हार्दिक पांड्या ने 40 और केएल राहुल ने 32 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए।
हार्दिक पांड्या ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले पांड्या ने शानदार गेंदबाजी के करते हुए आठ ओवर में 44 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट किया जो कि बॉल आफ द सीरीज भी रही।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मिचेल मार्श 47 और ट्रेविस हेड 33रन ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोडकर इसे सही साबित किया। पर पांड्या ने अपने पहले तीन ओवर में तीन अलग अलग की तरह की गेंदों पर विकेट झटककर लय पूरी तरह से मेजबान टीम के पक्ष में कर दी।
![](https://prakashtv.in/wp-content/uploads/2023/03/rohit.jpg)
25 सीरीज के बाद टीम इंडिया की पहली हार
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इससे पहले घर पर लगातार 25 सीरीज अपने नाम की थी। 25 लगातार सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया की यह पहली हार है। भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी लगाम लगा दी है। भारतीय टीम को साल 2019 में भी घर पर खेले गए वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज की बात करे तो टीम इंडिया को लगातार 7 वनडे सीरीज जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों ने फिर किया निराश
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने एक बार फिर से निराश किया। उन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। वह इस सीरीज के सभी मुकाबलों में गोल्डन डक पर आउट हुए। आपको बता दे कि गोल्डन डक का मतलब पहली गेंद पर 0 पर आउट होना होता है। सूर्या के अलावा इस मैच में केएल राहुल ने भी निराश किया। उन्होंने इस मैच में 32 रन तो बनाए।